♦Laharnews.com Correspondent♦
रांची: झारखंड में सभी स्कूलों 31 जनवरी के बाद खोलने कि लिए शिक्षा विभाग राज्य के आपदा प्रबंधन विभाग को प्रस्ताव भेजेगा। इस सिलसिले में राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने शनविार को सभी संबंधति विभागों और अभभिावकों के साथ बैठक की और इसी बैठक में निर्णय लिया गया कि 31 जनवरी के बाद सभी स्कूल खुलने चाहिए। मंत्री के साथ बैठक के बाद शिक्षा सचिव राजेश शर्मा ने कहा- पहली से 12वीं तक स्कूल खोलने की मंत्री इच्छा रखते हैं।
शिक्षा सचिव ने कहा- कोरोना के संक्रमण की स्थिति को देखते हुए आपदा प्रबंधन प्राधिकार इस पर अंतिम निर्णय लेगा। शिक्षा सचिव ने कहा कि चार घंटे की बजाय पूरी अवधि के लिए स्कूल खोलने का प्रस्ताव भेजा जाएगा। इससे पहले कक्षा छह से 12 तक सुबह आठ बजे से 12 बजे तक ही खोलने की अनुमति मिली थी। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकार की स्वीकृति मिली तो फरवरी के दूसरे सप्ताह से स्कूल खुल जाएंगे।