अर्पिता मुखर्जी के घरों में ईडी की छापेमारी में अबतक मिले 50 करोड़ कैश, 5 किलो सोना बरामद

 शिक्षक भर्ती घोटाले में गिरफ्तार बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी के एक दूसरे घर पर बुधवार को ईडी ने छापेमारी की। घर के ताले को तोड़ कर ईडी की टीम घर के अंदर गयी। अर्पिता के इस घर पर भी ईडी को नोटों का खजाना मिला ह। इस घर पर ईडी की करीब 18 घंटे छापेमारी चली है, जिसमें 29 करोड़ रुपए कैश और 5 किलो सोना मिला है। अबतक करीब 50 करोड़ रुपये कैश बरामद किये गये हैं। रातभर नोटों की काउंटिंग होती रही। इसके अलावा सोने के गहने और बिस्किट बरामद हुए है।
इससे पहले भी ईडी अर्पिता के एक और घर पर छापा मार चुकी है, जिसमें 20.9 करोड़ रुपये नकद और तमाम संपत्तियों के दस्तावेज जांच एजेंसी बरामद हुए थे।
अर्पिता मुखर्जी के इस घर से भी बड़ी बरामदगी देखकर अधिकारी सन्न रह गए.बैंक अधिकारियों को तत्काल मौके पर बुलाकर नोटों की गिनती शुरू कराई गई। सूत्रों के अनुसार, कुछ और प्रॉपर्टी के दस्तावेज भी मिले हैं।
दूसरे घर से भी बेहिसाब रकम मिलने के बाद नोटों की गिनती के लिए चार बैंक कर्मचारियों को बुलाना पड़ा। 5 काउंटिंग मशीनें लगाई गईं। यहां भी अर्पिता के टॉलीगंज स्थित घर की तरह यहां बेलघारिया टाउन क्लब हाउस स्थित फ्लैट के वार्डरोब में नोटों के बंडल भरे हुए थे। यहां नोटों की गड्डियां मिलने की खबर के बाद भारी भीड़ भी इकट्ठा हो गई।
इस बीच पश्चिम बंगाल में ममता कैबिनेट के मंत्री पार्थ चटर्जी को सरकार से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। पार्थ चटर्जी की कैबिनेट से छुट्टी कर दी गयी है। एक और मंत्री को ईडी ने तलब किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *