हावड़ा पुलिस की रिमांड पर झारखंड कांग्रेस के तीन विधायक,पार्टी से निष्कासित,अबतक कुल 5 गिरफ्तारी

♦Laharnews.com Correspondent♦
  रांची: पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में शनिवार को नगदी राशि के साथ पकड़े गये झारखंड कांग्रेस के तीन विधायकों को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। उनके साथ अब एसयूवी वाहन के चालक और एक सहयोगी को भी गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी के बाद पांचों को आज कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने गिरफ्तार तीनों विधायकों इरफान अंसारी (जामताड़ा), राजेश कच्छप (खिजरी) और नमन विक्सल कोंगाड़ी (कोलेबिरा) को 10 दिनों की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।
दूसरी ओर कांग्रेस के बेरमो विधायक अनूप सिंह उर्फ कुमार जयमंगल सिंह ने रविवार को सुबह 11 बजे प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर के साथ अरगोड़ा थाने में तीनों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। जयमंगल ने आरोप लगाया कि तीनों विधायक कोलकाता के रास्ते गुवाहाटी जाने वाले थे।
जहां उनकी मुलाकात असम के सीएम हेमंत बिस्व सरमा से होनी थी। इन्हें सरकार गिराने के बाद 10 करोड़ रुपए और मंत्री पद ऑफर किया गया था। हालांकि सरमा ने आरोपों से इनकार करते हुए कहा- मैं कांग्रेस में 22 साल रहा। कई टॉप नेताओं से बातचीत होती रहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *