दिवंगत छात्रा रितु मुखी को न्याय दिलाने के लिए राजभवन पर धरना-प्रदर्शन,वक्ताओं ने कहा- राष्ट्रपति तक पहुंचाया जाएगा मामला

♦ अनुसूचित जाति के साथ घोर अन्याय: डॉ रीझू नायक

♦Laharnews.com Correspondent♦
रांची: झारखंड राज्य घासी समाज संघ के बैनर तले जमशेदपुर की नवम क्लास की स्व छात्रा रितु मुखी को न्याय दिलाने के लिए आज यहां एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। इसकी अध्यक्षता संघ के केंद्रीय अध्यक्ष डॉ रिझू नायक ने की। इसे पहले धरना-प्रदर्शन में शामिल सभी लोग रांची के मोरहाबादी स्थित बापू वाटिका से पैदल मार्च करते हुए राजभवन पर पहुंचे। यहां स्व रितु मुखी की आत्मा की शांति के लिए 3 मिनट का मौन रखा गया। मौके पर केंद्रीय अध्यक्ष डॉ रिझू नायक ने शासन-प्रशासन पर मानवीय संवेदनाहीनता का आरोप लगाया। साथ ही कहा कि इस मामले में पक्षतापूर्ण रवैया अपनाया गया। डॉ नायक ने कहा कि स्व रितु मुखी के परिजनों को उचित मुआवजा एवं सरकारी नौकरी नहीं देना अनुसूचित जातियों के साथ घोर अन्याय। मात्र 50,000 हजार रुपये और आउट सोर्सिंग में नौकरी दिलाने की घोषणा छलावा और भद्दा मजाक है।
संघ के संरक्षक पद्मश्री मुकुन्द नायक ने कहा कि शिक्षक के द्वारा मासूम छात्रा के साथ किया गया बर्ताव काफी निंदनीय है। छोटी सी गलती के चलते समाज ने एक होनहार बेटी को खो दिया। पद्मश्री नायक ने कहा कि इस बात की शिकायत वे स्वयं राष्ट्रपति से मिलकर करेंगे।
मौके पर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए मुख्यमंत्री और राज्यपाल के नाम पर मेमोरेंडम सौंपा गया। इसमें 50,00000/- (पचास लाख) रूपये मुआवजा, एक सदस्य को सरकारी नौकरी, 10 डीसमिल जमीन एवं रहने के लिए एक पक्का मकान, आरोपी शिक्षिका पर फास्ट ट्रैक कोर्ट मुआवजा और परिवार की सुरक्षा की मांग की गयी।
इस मौके पर संघ के प्रधान महासचिव राजेश नायक, महासचिव राजन नायक, दिवाकर नायक, उपाध्याय लालधन नायक, राजेन्द्र नायक, रंजीत नायक, प्रवक्ता सुदर्शन नायक, सचिव जगु नायक, किरण नायक के अलावा काफी संख्या में सिमडेगा, बोकारो, रामगढ, लोहरदगा, खूंटी, रांची सहित छत्तीसगढ़ से समाज के लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *