पाकिस्तान के पूर्व सेनाध्यक्ष और राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ का लंबी बीमारी के बाद दुबई के एक अस्पताल में रविवार को निधन हो गया। पाकिस्तानी मीडिया के हवाले से ये खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स में मुशर्रफ के परिजनों के हवाले कहा गया है कि उन्होंने एमाइलॉयडोसिस के कारण आज दम तोड़ दिया। उन्हें कुछ हफ्तों के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। 1999 में उन्होंने सैन्य तख्तापलट कर तत्कालीन प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को सत्ता से बेदखल कर खुद पाकिस्तान की सत्ता अपने हाथों में ले ली थी और वहां के राष्ट्रपति बन बैठे थे।