♦Dr. BIRENDRA KUMAR MAHTO♦
रांची : सरना नवयुवक संघ, केन्द्रीय समिति की रविवार को हुई बैठक में धूमधाम से 23 मार्च को सरहुल पूर्व संध्या समारोह के आयोजन का निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता डॉ. हरि उरांव ने की। बैठक में निर्णय लिया गया कि 23 मार्च को अपराह्न 2 बजे से रांची विवि के मोरहाबादी स्थित दीक्षांत मंडप परिसर में प्रति वर्ष की भांति सरना नवयुवक संघ के तत्वधान में सरहुल पूर्व संध्या समारोह का आयोजन किया जाएगा। सरहुल पूर्व संध्या समारोह के अंतर्गत आदिवासी जीवन शैली से संबंधित कला संस्कृति, नृत्य – गान, रचना – लेखन जैसे प्रतियोगितात्मक रंगा-रंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रतियोगी दल/संस्था/व्यक्ति/कलाकार दिनांक 12 मार्च तक अपना नामांकन मोबाइल नंबर 76 67 3444 20 के माध्यम से करा सकते हैं।
संघ के सचिव प्रो० वीरेंद्र उरांव ने बताया कि तैयारी समिति की आगामी बैठक 13 मार्च को 13 आर०आई० टी० भवन कचहरी परिसर रांची में अपराहन 3ः00 बजे से होगी। उक्त बैठक में कलाकारों की स्वर परीक्षा ली जाएगी। पूर्व संध्या समारोह के अवसर पर संघ द्वारा प्रकाशित सरना फुल पत्रिका का लोकार्पण भी होगा। आगामी बैठक में समारोह से संबंधित विभिन्न प्रकार की उप समिति का गठन कर तैयारी समिति को अंतिम रूप दिया जाएगा।
आज की बैठक में मुख्य रूप से संघ के अध्यक्ष डॉ० हरि उरांव, सचिव प्रो० वीरेंद्र उरांव, उपाध्यक्ष साधु उरांव, कोषाध्यक्ष डॉ.बन्दे उरांव, प्रो धीरज उरांव, सुखराम उरांव, लक्ष्मन उरांव, ,जोहे भगत, पूजा कुमारी, संजू लकड़ा, अनिमा टोप्पो, प्रतिमा कुजूर, सीमा टोप्पो, कार्तिक, कुंवर, अंकित, अरुण, रिंकु, रवि, तुलसी उरांव एवं चन्दर उरांव उपस्थित थे।
दीक्षांत मंडप में सरहुल पूर्व संध्या समारोह का आयोजन 23 मार्च को, जोरों पर तैयारियां
