अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स से संबंध और उसे अनुचित लाभ पहुंचाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। उनकी यह गिरफ्तारी मंगलवार रात न्यूयार्क में कोर्ट में पेशी से पहले हुई। मैनहट्टन कोर्ट के बाहर उनके समर्थक बड़ी संख्या में जमे हुए हुए हैं। वहीं पुलिस ने भी हिंसा की आशंका को देखते हुए सुरक्षा के जबरदस्त इंतजाम कर रखे हैं।
थोड़ी देर में होगी सजा पर सुनवाई
गिरफ्तारी के बाद ट्रंप के वकीलों ने उन्हें हथकड़ी न लगाने की अपील की है। इस मामले में कोर्ट मे थोड़ी देर में सजा पर सुनवाई की जाएगी। आरोप है कि 2016 में ट्रंप की टीम ने एडल्ट स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स को डॉनल्ड ट्रंप के साथ अफयेर से जुड़े मसले पर चुप्पी साधने के लिए 1 लाख 30 हज़ार अमेरिकी डॉलर का पेमेंट किया था। ये पेमेंट ट्रंप के वकील माइकल कोहेन ने किया. मगर ट्रंप ने जब कोहेन को ये रकम लौटाई तो इसे लीगल फ़ीस बताया।
इसी मामले को लेकर ट्रंप पर बिजनेस रिकॉर्ड्स में झूठ बोलने का आरोप लगा। जो न्यूयॉर्क के कानून के मुताबिक अपराध है। आरोप ये भी है कि इससे चुनाव कानून का भी उल्लंघन हुआ है क्योंकि कोहेन के जरिए डेनियल्स को पेमेंट करके वे वोटरों को ये नहीं जानना देना चाहते थे कि उनका कोई अफेयर था।