♦Laharnews.com Correspondent♦
रांची : भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रवर्त्तन निदेशालय यानी ईडी की मुहिम और अधिक तेज हो गयी है। इसी कड़ी में इडी ने रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन के अलग-अलग ठिकानों सहित कई अन्य लोगों के यहां छापेमारी की है। छवि रंजन के अलावा नामकुम अंचल अधिकारी विनोद प्रजापति, बड़गाईं अंचल के सीआई भानु प्रसाद , जमीन कारोबारी अशरफ खान उर्फ चुन्नू खान, हजारीबाग में प्रज्ञा केन्द्र संचालक भरत प्रसाद सहित अन्य लोगों के कुल 22 ठिकानों पर छापा पड़ा है। इस सिलसिले में ईडी ने रांची, जमशेदपुर, सिमडेगा, हजारीबाग के अलावा बिहार-पश्चिम बंगाल में भी छापेमारी की।
रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन का आवास दीनदयाल नगर में स्थित है जहां ईडी लगातार छापेमारी कर रही है बताया जा रहा है कि ईडी की टीम बरियातू सेना की कब्जे वाले 4 एकड़ 55 डिसमिल जमीन की खरीद बिक्री से संबंधित मामले पर यह कार्रवाई कर रही है. इसके अलावे जमशेदपुर में कदमा थाना अंतर्गत मिलकित होटल के सामने लोंगिया एंक्लेव में भी रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन के फ्लैट पर ईडी ने दबिश दी है। फिलहाल वह समाज कल्याण विभाग के निदेशक पद पर कार्यरत हैं. इससे पहले वे राजधानी रांची के डीसी पद पर भी रह चुके है।
रिम्स के रेडियोलॉजी डिपार्टमेंट के टेक्नीशियन अफसर अली के घर पर भी छापा मारा गया।