वर्ल्ड बैंक की सहायता से संताल परगना के गांवों में होगी जलापूर्ति

रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि झारखंड के सुदूरवर्ती गांव विशेषकर संतालपरगना के आदिवासी बहुल क्षेत्रों में वर्ल्ड बैंक के सहयोग से पानी की समस्या दूर की जाएगी। इन क्षेत्रों में पाईप लाईन के माध्यम से जलापूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। पूर्ववर्ती सरकारों ने गरीबी एवं बेरोजगारी को दूर करने तथा आधारभूत संरचनाओं के विकास के लिए प्लानिंग कमीशन बनाया, लेकिन कमीशन अपने उद्देश्य में सफल नही हो सका। वर्तमान सरकार गांव से गरीबी दूर करने तथा गांव के विकास के लिए ठोस पहल कर रही है।  इस सिलसिले में मुख्यमंत्री ने  मंगलवार को उक्त बातें बर्ल्ड बैंक के कंट्री हेड जुनैद कमाल अहमद, ऑपरेशन मैनेजर हिसाम अबदो तथा प्रोग्राम लीडर श्रीमती रजनी बाजपेयी के साथ बैठक की। बैठक में मुख्य सचिव श्रीमती राजबाला वर्मा, अपर मुख्य सचिव अमित खरे, अपर मुख्य सचिव सुधीर त्रिपाठी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव संजय कुमार और  मुख्यमंत्री के सचिव सुनील कुमार वर्णवाल उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *