झारखंड : माध्यमिक और प्राथमिक शिक्षा निदेशक का तबादला

रांची : झारखंड सरकार द्वार कई अधिकारियों का स्थानान्तरण-पदस्थापन किया गया है। सर्ड की महानिदेशक मृदुला सिन्हा को श्री कृष्ण लोक प्रशासन संस्थान का महानिदेशक बनाया गया है। वह सर्ड महानिदेशक के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगी। राज्य वित आयोग के अध्यक्ष एनके मिश्र बनाये गये हैं। आलोक गोयल राज्य वित आयोग के सदस्य बनाये गये हैं। माध्यमिक शिक्षा निदेशक मनीष रंजन का तबादला कर दिया गया है। वह खूंटी के उपायुक्त होंगे। निबंधक सहयोग समितियां विजय कुमार सिंह को पशुपालन विभाग के निदेशक पद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। भविष्य निधि निदेशालय के निदेशक मनोज कुमार झा योजना सह वित विभाग के विशेष सचिव पद के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे। प्राथमिक शिक्षा निदेशक कृपा नंद झा का तबादला करते हुए उन्हें राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन झारखंड का निदेशक बनाया गया है। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिप, परियोजना निदेशक-झारखंड एड्स कंट्रोल सोसाइटी और झारखंड मिशन एंड हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे। मत्स्य विभाग के निदेशक राजीव कुमार को अतिरिक्त प्रभार उद्यान निदेशक, कृषि निदेशक और झारखंड राज्य कृषि विपणप पर्षद के प्रबंध निदेशक की जिम्मेवारी सौंपी गयी है। खूंटी के उपायुक्त चन्द्रशेखर माध्यमिक शिक्षा निदेशक बनाये गये हैं। वह जेसीईआरटी के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे। झारखंड सर्वशिक्षा अभियान के परियोजना निदेशक मुकेश कुमार प्राथमिक शिक्षा निदेशक के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *