झारखंड में अनुबंध पर एक हजार लेक्चरर की होगी बहाली

 

रांची : झारखंड की मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने कहा कि राज्य में अनुबंध पर एक हजार लेक्चरर और प्रोफेसरों की बहाल होगी। इसके लिए प्रक्रिया आरंभ कर दी गयी है। मुख्य सचिव उच्च, तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग की बुधवार को समीक्षा बैठक कर रही थीं।

♦ मौजूदा शैक्षणिक सत्र से कॉलेजों में 75 हजार सीटें बढ़ाने का लक्ष्य
♦ मुख्य सचिव ने की उच्च, तकनीकी  शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग की समीक्षा
♦ इस सत्र से ऑनलाईन नामांकन होगा प्रारंभ
♦ कॉलेज कैंपस में कौषल विकास का दिया जायेगा प्रशिक्षण, लगेगा जॉब मेला
♦ कस्तुरबा की प्लस-टू उत्तीर्ण छात्राओं का कॉलेजों में होगा नामांकन 

उन्होंने शिक्षा के दौरान ही छात्रों के प्लेसमेंट के लिए कार्ययोजना तैयार करने का आदेश दिया। साथ ही कहा कि पॉलिटेक्नीक कॉलेजों में भी कम से कम 5 हजार सीटें बढ़ाई जायें। मुख्य सचिव ने कहा कि कम से कम 75 हजार नये नामांकन का लक्ष्य अगले शैक्षणिक सत्र के लिए सुनिश्चित हो। कहा कि पॉलिटेक्नीक में नये ब्रांच खोले जाने चाहिए। इससे रोजगार के नये अवसर मिलेंगे। विभाग द्वारा बताया गया कि 20 नये पॉलिटेक्नीक में से 7 का निर्माण पूर्ण किया जा चुका है तथा 13 निर्माणाधीन हैं ।इसके अतिरिक्त 6 नये पॉलिटेक्नीक कॉलेजों का निर्माण देवघर, जमशेदपुर,चाईबासा, पतरातू, नॉलेज सिटी एवं रांची में प्रारंभ होगा। साथ ही प्रत्येक संस्थानों में 60 सीटों वाले 6-6 विभाग खोले जायेंगे, जिससे कुल 9000 सीटों का सृजन हो सकेगा। वर्ष 2019 तक राज्यभर में 52 नये कॉलेज प्रारंभ होंगे। इनमें से 12 महिला कॉलेज हैं। 15 जून 2017 तक कुल 18 मेगा स्किल सेंटर की शुरूआत होगी। बैठक में उच्च, तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग कि सचिव अजय कुमार सिंह सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *