चतरा : चतरा पुलिस टीपीसी उग्रवादी कमलेश गंझू को 36 लाख रुपयऔर भारी हथियारों के साथ गिरफ्तार करने में कामयाब रही है। उसके पास से एक एके-47, दो मैग्जिन, 7.62 एमएम के 152, 9 एमएम के तीन जिंदा कारतुस के सहित एक रेगुलर पिस्टल, एक रेगुलर पिस्टल का मैग्जिन, एक मैग्जिन पाउच की बरामदगी भी हुई है। इस सिलसिले में चतरा के एसपी एसपी अंजनी कुमार झा ने शुक्रवार को प्रेसवार्त्ता में बताया कि उन्होंने गुप्त सूचना के हवाले से बताया कि लावालौंग के टिकुलिया गांव में कमलेश गंझू के घर जोनल कमांडर कोहराम के नेतृत्व में सबजोनल कमांडर करमपाल उर्फ अनिश सहित 20 से अधिक टीपीसी के उग्रवादी एकत्र होकर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे। इसके बाद एएसपी अभियान अश्विनी कुमार मिश्रा एवं सीआरपीएफ के सहायक कमाडेंट अमित कोले के नेतृत्व में सीआरपीएफ एवं जिला पुलिस बल के जवान की संयुक्त टीम बनायी गयी। फिर कमलेश गंझू के घर पर छापेमारी की गयी। पुलिस को देख उग्रवादी भागने लगे। इसी दौरान उग्रवादी कमलेश गंझु को 36 लाख रुपये और हथियारों के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। प्रेसवार्ता में सीआरपीएफ के कमांडेंट जेबी तुसिंग व अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे।