रांची : झारखंड के चतरा जिले के लावालौंग बीडीओ आफताब आलम को रिश्वत लेते गिरफ्तार करने मामला तूल पकड़ता जा रहा हैं। झासा ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की पूरी कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए कहा कि एक षडयंत्र के तहत बीडीओ को फंसाया जा रहा है। ब्यूरो की कार्रवाई से नाराज राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों ने दो दिन काला बिल्ला लगाकर काम करने का निर्णय लिया है। इसी कड़ी में शनिवार को वे काला बिल्ला लगाये रहे और सोमवार को भी विरोध में काला बिल्ला लगाकर कार्य करेंगे। मामले के सिलसिले में सोमवार को झासा की केन्द्रीय कमेटी राज्य के गृह सचिव से मिलकर उन्हें पूरे मामले से अवगत करायेगी। झासा की एक टीम घटना के सिलसिले में लावालौंग प्रखंड कार्यालय भी गयी थी। इस टीम में चतरा जिले के विभिन्न प्रखंडों के बीडीओ व अनुमंडल अधिकारी शामिल थे। झासा के इन अधिकारियों की जांच रिपोर्ट में स्पष्ट कहा गया है कि बीडीओं आफताब आलम से निजी दुश्मनी उतारने की कोशिश की गयी है। वहां के कर्मचारियों और लोगों से भी बातचीत की गयी। टीम को उनलोगों ने बताया कि बीडीओ को गलत तरीके से फंसाया गया है।