नई दिल्ली : मेरठ-लखनऊ ‘राज्यरानी एक्सप्रेस’ शनिवार को बेपटरी हो गयी। इस सिलसिले में मिली जानकारी के अनुसार ‘राज्यरानी एक्सप्रेस’ के आठ डिब्बे पटरी से उतर गये। दुर्घटना में कई लोग घायल हो गये। दुर्घटना उत्तर प्रदेश में रामपुर के पास मुण्डा पांडे और रामपुर रेलवे स्टेशन के बीच की है। दुर्घटना में किसी के मौत की खबर नहीं है। रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने घायल यात्रियों के लिए 50,000-50,000 रुपये के मुआवजे की घोषणा की है । साथ ही दुर्घटना के कारण का पता लगाने के लिए जांच के आदेश भी दिए गये हैं। राहत व बचाव अभियान वहां शुरू कर दिया गया है। राज्य सरकार व रेलवे के कई आला अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच चुके हैं। रेलवे की ओर से हेल्पलाइन नम्बर भी जारी किया गया है। दूसरी ओर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने भी मुआवजे की घोषणा की है। उन्होंने गंभीर रूप से घायल यात्रियों के लिए 50,000 रुपये और मामूली रूप से घायल हुए यात्रियों के लिए 25,000 रुपये के मुआवजे की घोषणा की है।