रांची : झारखंड खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष संजय सेठ ने कहा कि अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी के साथ खादी ग्रामद्योग बोर्ड कदमताल कर रहा है। शनिवार को बोर्ड के वेबसाइट को लॉच करने के बाद वह पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अगले एक महीने के भीतर खादी उत्पादों की ऑनलाइन बिक्री शुरू हो जाएगी। टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करने से खादी उत्पाद से जुड़े लोगों को लाभ तो होगा कि साथ ही रोजगार के नये अवसर भी सृजित होंगे। आमलोगों तक खादी उत्पादों की पहुंच भी आसान हो जाएगी। उन्होंने कहा कि बोर्ड के सभी बिक्री केन्द्रों और उत्पाद केन्द्रों में कर्मियों की उपस्थिति भी ऑनलाइन दर्ज हो सकेगी।