लाॅयला मैदान व अन्य जगहों पर पास्का जागरण

रांची: रांची के लाॅयला मैदान सहित शहर के अन्य चर्चों के परिसर में शनिवार को कैथोलिक कलीसिया के लिए रात्रि में पास्का जागरण का आयोजन किया गया।लाॅयला मैदान में मिस्सा अनुष्ठान की भी विधि पूर्ण की गई। पास्का के कैंडल जलाये गये और पूरे मैदान परिसर की लाइट बंद कर दी गई। हजारों लोगों ने एक साथ कैंडल जलाये। इसके बाद अंधकारमय वातावरण में ख्रीस्तीय ज्योति जगमगा उठी और अंधकार पर प्रकाश की विजयी हुई। मिस्सा अनुष्ठान में अनुष्ठक के रूप में कार्डिनल तेलेस्फोर पी. टोप्पो ने कहा कि ईश्वर द्वारा उसे जीवित बचा लिया जाना हमारे प्रभु यीशु द्वारा क्रूस के मरण को स्वीकार करने और उनके पुनरुत्थान का प्रतीक है। चालीसा काल में पापों में पछतावा करने के सिलसिले में हमने इस पक्ष पर जरूर सोच विचार किया, परंतु इस प्रक्रिया को लगातार चलते रहना जरूरी है। हरमू चर्च व अन्य चर्च परिसर में भी रात्रि में पास्का जागरण हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *