नयी दिल्ली : केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर 17 अप्रैल को नयी दिल्ली में राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान (आरयूएसए) का पोर्टल और मोबाइल एप लॉच करेंगे। यह पोर्टल राज्यों की उच्चतर शिक्षा योजनाओं, राज्यों की उच्चतर शिक्षा परिषदों के निर्णयों एवं इन योजनाओं के तहत संसाधनों के विवरणों से संबंधित एक वन स्टॉप जानकारी मुहैया कराएगा। इस मौके पर 12 राज्यों के शिक्षा मंत्री भी मौजूद रहेंगे। पोर्टल लॉच के अवसर पर डिजिटल तरीके से 17 आरयूएसए की परियोजनाओं को भी लॉच किया जाएगा। इसी कड़ी में झारखंड के घाटशिला महाविद्यालय में भाषा प्रयोगशालाओं से भी दुनिया अवगत हो सकेगी। श्री जावड़ेकर केंद्र प्रायोजित इस योजना के लिए फंड एवं रिफॉर्म ट्रैकर को भी लॉच करेंगे। मोबाइल एप्लीकेशन सुनिश्चित करेगा कि आरयूएसए के तहत सभी परियोजनाओं की 24 घंटे ट्रैकिंग हो सके। 29 राज्य और 6 केन्द्र शासित प्रदेश आरयूएसए में भाग ले रहे हैं।