हाई स्कूल शिक्षक नियुक्ति विज्ञापन का विरोध, छात्र-छात्राओं ने शिक्षा मंत्री आवास को घेरा

रांची : आरक्षण अधिकार मोर्चा आह्वान पर पूर्व शिक्षा मंत्री बंधु तिर्की और सामाजिक कार्यकर्त्ता अजय चौधरी के नेतृत्व में हाई स्कूल शिक्षक नियुक्ति के विज्ञापन में अनियमितता का आरोप लगाते हुए झारखंड सरकार की शिक्षा मंत्री नीरा यादव के धुर्वा स्थित आवास का छात्र-छात्राओं ने घेराव किया। घेराव के दौरान शिक्षा मंत्री आवास पर नहीं थीं। छात्र-छात्राओं ने कहा कि विज्ञापन में अनियमितता को दूर करने तक वे अलग-अलग तरीके से विरोध करना जारी रखेंगे।

किसने क्या कहा

बंधु तिर्की : पूर्व शिक्षा मंत्री श्री बंधु तिर्की ने कहा कि राज्य मे बहुत विकट परिस्थिति उत्पन्न हो चुकी है इस विकट परिस्थिति के कारण ही पूर्व शिक्षा मंत्री को मौजूदा शिक्षा मंत्री के आवास का घेराव करने के लिए बाघ्य होना पड़ा।
अजय चौधरी :छात्र नेता अजय चौधरी ने कहा कि एक साजिश के तहत इस नियुक्ति में पहले विषय की बाध्यता को लाया गया ताकि झारखंड के छात्र आवेदन नहीं कर सकें फिर 11 गैर अनुसूचीत जिला पूरे भारत के लिये खोल दिया गया।
दिलीप कुमार : छात्र नेता दिलीप कुमार ने कहा की जब राज्य के पाँचों विश्विद्यालय मे विषय लेने की बाध्यता नहीं है तो ऐसी परिस्थिति मे इस प्रकार विज्ञापन निकालने से राज्य के हजारों छात्रों का भविष्य अंधकारमय हो चुका है, इसमे तत्काल संशोधन जरूरी है।

विद्यार्थियों की खास मांगें

हाई स्कूल शिक्षक नियुक्ति मे विषय बाध्यता खत्म होनी चाहिए। जैसे इतिहास के साथ राजनीति विज्ञान, जीवविज्ञान के साथ रसायनविज्ञान की अनिवार्यता को समाप्त किया जाना चाहिए। इस प्रकार की विषय बाध्यता के कारण झारखंड के लगभग बीस हाजार से ज्यादा छात्र आवेदन फॉर्म नहीं भर पा रहे है। जिलावार नियोजन में 11 गैर अनुसूचित जिलों को राज्य से बाहर के विद्यार्थियों को खोल दिये जाने का भी यहां के विद्यार्थी विरोध कर रहे हैं। नियुक्ति में जनजातीय और क्षेत्रीय भाषा की उपेक्षा किये जाने का भी विरोध किया जा रहा है।

 

 

छात्र-छात्राओं का पैदल मार्च

शिक्षा मंत्री आवास के घेराव के लिए विधानसभा मैदान में सभी एकत्र हुए। फिर यहां से सुबह करीब साढ़े दस बजे छात्र – छात्राएं शांतिपूर्ण तरीके से पैदल मार्च करते हुऐ शिक्षा मंत्री के आवास की ओर चल पड़े। इस दौरान सड़क जाम हो गया और मुख्यमंत्री का काफिला भी फंस गया। इस वजह से पुलिस के साथी विद्यार्थियों की नोकझोंक भी हुई।

 

आगे की यह रहेगी रणनीति

शिक्षा मंत्री नीरा यादव की गैर मौजूदगी में उनके आप्त सचिप अभय कुमार सिन्हा को छात्रों ने लिखित प्रतिवेदन दिया।
छात्रों ने कहा की 5 दिनो के अंदर अगर मांगे नही मानी गयी तो राज्यभर के छात्र सड़क पर उतरेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *