गोड्डा :गोड्डा प्रखंड के गायघाट में झाविमो विधायक प्रदीप यादव का मंगलवार को तीसरे दिन भी आमरण अनशन जारी रहा। उनकी तबीयत बिगड़ती जा रही है। विधायक के स्वास्थ की जॉच कर रहे चिकित्सकों ने मंगलवार को बताया कि उनके रक्तचाप में लगातार उतार.चढ़ाव हो रहा है। चिकित्सकों की ओर से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराने की सलाह दी गयी हैए लेकिन वह अस्पताल जाने से लगातार इनकार कर रहे हैं। जन संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर अडानी भगाओए जमीन बचाओ अभियान के तहत चल रहे इस आंदोलन को समर्थन देने झाविमो सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी भी मंगलवार को अनशन स्थल पर पहुंचे। उन्होंने आरोप लगाया कि अडानी के लिए ग्रामीणों की जमीन उनकी सहमति के बगैर ले ली गयी। उन्होंने चेतावनी दी कि प्रदीप यादव की जबरन गिरफ्तारी हुई तो सैकड़ों गांव के ग्रामीण उपायुक्त के समक्ष गिरफ्तारी देंगे। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि 20 अप्रैल को वह राज्यपाल से मिलकर इस पूरे मामले से उन्हें अवगत कराएंगे। पावर प्लांट के नाम पर किसानों की खेती की जमीन किसी भी हालत में जबरन लेने नहीं दी जाएगी। इस बीच खबर है कि जिला प्रशासन की ओर से सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में आमरण अनशन पर बैठे विधायक प्रदीप यादव के खिलाफ एक और प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।