नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केन्द्रीय कैबिनेट की बैठक में निर्णय लिया गया कि एक मई-2017 से किसी भी वाहन में लालबत्ती नहीं लगेगी। वीवीआईपी कल्चर को खत्म करने की दिशा में केन्द्र का यह अहम कदम बताया जा रहा है। केवल आपातकालीन सेवाओं के समय ही वाहनों में लालबत्ती का उपयोग किया जा सकता है। केन्द्रीय कैबिनेट की हुई बैठक में लिये गये निर्णय के अनुसार अब, प्रधानमंत्री, सुप्रीम के चीफ जस्टिस सहित राज्यपाल, मुख्यमंत्री किसी के भी वाहनों में एक मई से लालबत्ती लाल बत्ती नहीं दिखेगी। इसके लिए सरकार मोटर व्हीकल एक्ट में भी संशोधन करने जा रही है।