रांची : झारखंड की उपराजधानी दुमका से जल्द ही विमान परिचालन की शुरूआत होगी। दुमका में कल दो छोटा एयरक्राफ्ट उतरा, जिसमें नागरिक उड्डयन मंत्रालय एवं ऐयरपोर्ट ऑथरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारी थे। अधिकारियों ने दुमका हवाईपट्टी का निरीक्षण किया एवं दुमका से विमान परिचालन की समीक्षा की। दुमका के एसडीओ जयप्रकाश झा एवं अन्य अधिकारी उनकी सहायता कर रहे थे।गौरतलब है कि दुमका में पिछले दिनों मेडिकल कॉलेज के उद्घाटन के दौरान केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री जयंत सिन्हा ने दुमका से जल्द ही विमान सेवा शुरु करने की घोषण की थी।
दुमका से विमान सेवा शीघ्र ‚हवाईपट्टी का निरीक्षण






Who's Online : 0