रांची : विकास आयुक्त सह अपर मुख्य सचिव, योजना सह वित्त विभाग, अमित खरे ने कहा कि झारखण्ड में डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बिजली विपत्र के ऑनलाईन भुगतान पर कैश बैक की सुविधा दी जाएगी।
♦घरेलू, वाणिज्यिक, निम्न औद्योगिक एवं कृषि उपभोक्ता कर सकेंगे डिजिटल मोड, ऑनलाईन, नेटबैंकिंग, मोबाईल बैंकिंग इत्यादि से भुगतान
♦45 दिनों की वैधता के साथ बिजली विपत्र का 01 प्रतिशत या अधिकतम 50 रुपये प्रतिबिल दिया जायेगा कैश बैक – अमित खरे
झारखण्ड राज्य विद्युत नियामक आयोग से अनुमोदन के बाद डिजिटल मोड से बिजली विपत्र के भुगतान पर कैश बैक की सुविधा प्रारम्भ की जाएगी। श्री खरे बुधवार को झारखण्ड बिजली वितरण निगम लिमिटेड की बोर्ड मीटिंग में बोल रहे थे।
श्री खरे ने कहा कि झारखण्ड बिजली वितरण निगम लिमिटेड द्वारा घरेलू, वाणिज्यिक, निम्न औद्योगिक एवं कृषि उपभोक्ता के द्वारा बिजली विपत्र का भुगतान डिजिटल मोड यथा-कार्ड, ऑनलाईन, नेटबैंकिंग, मोबाईल बैंकिंग इत्यादि से किये जाने पर बिजली विपत्र का 01 प्रतिशत या अधिकतम 50 रुपये प्रतिबिल कैश बैक दिया जायेगा।यह नियमित बिजली विपत्र भुगतान को भी प्रोत्साहित करेगा।
उन्होंने कहा कि वर्तमान बिजली विपत्र के भुगतान से प्राप्त कैश बैक का समायोजन उपभोक्ता आगामी बिजली विपत्र के भुगतान में कर सकते कैश बैक की वैधता 45 दिनों तक रहेगी। इस कदम से लगभग 25 लाख एलटी उपभोक्ता लाभ उठा सकेंगे तथा बिजली निगम को विपत्र कलेक्शन में भी सुविधा होगी।