रांचीः आरक्षण अधिकार मोर्चा की बैठक अजय चौधरी की अध्यक्षता में सेंटल लाईब्रेरी में हुई। बैठक में झारखंड लोक सेवा आयोग द्वारा छठीं जेपीएससी पीटी का अतिरिक्त रिजल्ट न निकालकर आरक्षण के अनुसार 15 गुणा संशोधित रिजल्ट निकालने की मांग की गयी। इस संबंध में सरकार द्वारा लिये गये निर्णय को एसटी, एससी एवं ओबीसी एकता में फूट डालने की साजिश बताते हुए मुख्यमंत्री रघुवर दास का पुतला जलाकर आक्रोष व्यक्त किया गया। इस अवसर पर कहा गया कि यदि आरक्षण का सख्ती से पालन करते हुए 15 गुणा संशोधित रिजल्ट नहीं निकाला गया तो आंदोलन को और तेज किया जायेगा। इस अवसर पर अजय चौधरी, मनोज यादव, वेद प्रकाष यादव, निरंजन, मनोरंजन घोष, सुनील मेहता, संतोष महतो, रूपेश कुमार समेत बडी संख्या में मोर्चा के सदस्य उपस्थित थे।
आरक्षण अधिकार मोर्चा ने संशोधित रिजल्ट की मांग की, सीएम का पुतला जलाया






Who's Online : 0