रांचीः आजसू पार्टी की अनुषंगी इकाई पिछड़ा वर्ग महासभा के नेताओं ने राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू से मिलकर पिछड़ी जातियों को नौकरी तथा नामांकन में 27 प्रतिशत आरक्षण दिलाने की मांग की है।
झारखंड में पिछड़ी जातियों को 27 प्रतिशत आरक्षण देने की रखी मांग
महासभा ने राज्यपाल को एक ज्ञापन भी सौंपा है, जिसमें विस्तार से इसकी जरूरत और दूसरे राज्यों में आरक्षण की स्थिति की चर्चा की गई है। इसके साथ ही बताया गया है कि झारखंड में पिछड़ा वर्ग की आबादी 54 प्रतिशत है, जबकि उसे महज 14 प्रतिशत आरक्षण दिया गया है।
महासभा ने राज्यपाल से कहा है कि पिछड़ी जातियों को नौकरियों और नामांकन में 27 प्रतिषत आरक्षण नहीं मिले बिना इस बड़े वर्ग की सामाजिक, शैक्षिणक तथा आर्थिक विकास की बात बेमानी होगी। इसके साथ ही आजसू ने इस बात की वकालत की है कि किसी भी वर्ग, समुदाय के लिये वर्तमान आरक्षण की व्यवस्था में कोई कटौती नहीं की जानी चाहिए।
राज्यपाल से मिलने वालों में सतीश चंद्रवंशी, प्रो रविशंकर वर्मा, सत्यानं महतो, विजय साहु, राजा सहनी, संतोष महतो और गुड्डू यादव शामिल थे। नेताओं का कहना है कि राज्यपाल ने उनकी बातों को गंभीरता से सुना और अपेक्षित पहल करने का भरोसा दिलाया है।