ट्राईबल स्टडी सेन्टर का मना स्थापना दिवस

रांची : ट्राईबल स्टडी सेन्टर का स्थापना दिवस बुधवार को विकास भारती बिशुनपुर के आरोग्य भवन-1 परिसर में धूमधाम से मनाया गया।

सामाजिक समस्याओं का समाधान मिलबैठ कर करें  : अशोक भगत

पदम्श्री अशोक भगत ने कहा कि अब आन्दोलन और सड़कों में जुलूस निकालने का समय नहीं रहा है। सामाजिक समस्यों का समाधान मिलबैठ कर करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि आदिवासियों की मूलभावना जनजातीय समाज में ही बसती है। आज जनजातीय समाज का युवा आधुनिक विचारधारा और तकनीक को आत्मसात कर रहा है। संस्था के निदेशक डॉ प्रदीप मुण्डा ने भी अपने विचार व्यक्त किये।

बतौर मुख्य अतिथि राज्य के श्रम नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के मंत्री राजपलिवार ने कहा कि सेन्टर आदिवासी सभ्यता और संस्कृति का अद्भुत संगम है।संस्थान के विद्यार्थी नौकरी भी करते हैं और अपनी सभ्यता और संस्कृति को जीवित रखने के लिए नृत्य और गान भी करते हैं। सरकार के बिना सहयोग के इस प्रकार के कार्य को करना अपनेआप में एक अनूठा प्रयोग है। गुमला विधायक शिवशंकर उरांव ने कहा कि आदिवासी समुदाय के प्रति जो अगाध प्रेम और इच्छाशक्ति है, उसकी परिकल्पना है यह ट्राईबल स्टडी सेन्टर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *