रांची में वाहनों की चेकिंग और सड़क सुरक्षा का संदेश

रांची : रांची पुलिस की ओर से सघन वाहन चेकिंग अभियान जारी है। राज्य के अन्य जिलों में भी वाहनों की चेकिंग की जा रही है। खासतौर से बगैर हेलमेट पहने दो पहिया वाहन चलाने वाले लोग पुलिस के निशाने पर हैं। ऐसे लोगों को पुलिस सुरक्षा के लिए हेलमेट लगाने का अनुरोध कर रही है। हालांकि कुछ जगहों से वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस द्वार दुर्व्यवहार किये जाने की शिकायत भी लोग कर रहे हैं। इस बीच शुक्रवार को सिटी डीएसपी शंभू कुमार सिंह और चुटिया थाना प्रभारी के. भारती के नेतृत्व में गोस्सनर कॉलेज के पास वाहनों की चेकिंग की गयी। इस दौरान अंडर एज, हेलमेट, कागजात इत्यादि वगैरह की जांच की गयी। जिन वाहन चालकों पर जुर्माना लगाया गया, उनसे सीटी डीएसपी शंभू कुमार सिंह ने आगे से ऐसी गलती नहीं करने का अनुरोध किया। इन लोगों से कहा गया कि लापरवाही से आपकी भी जान जा सकती है और दूसरे लोगों की जिंदगी भी खतरे में पड़ सकती है। इस लिए वाहन चलाने के दौरान सभी कानूनों का पालन करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *