हजारीबाग : हजारीबाग पुलिस ने जेपीसी ,झारखंड तृतीय प्रस्तुति कमेटी के दो उग्रवादियों की गिरफ्तारी की है। दोनों हार्डकोर उग्रवादी बताये जाते हैं। पुलिस ने गोपनीय सूचना पर बेंदी मिडिल स्कूल के निकट से दोनों की गिरफ्तारी की है। वे वहां लेवी का पैसा वसूलने आये थे। दोनां उग्रवादियों के पास से तीन मोबाईल, कई सिम कार्ड, संगठन की पर्ची और लेवी के पचास हजार रुपये की बरामदगी की गयी है। पकड़े गये उग्रवादियों में रंजीत कुमार कुशवाहा सिमरिया थाना क्षे़त्र और बड़कागांव निवासी कपिलदेव प्रसाद शामिल है। पुलिस की पूछताछ में दोनों उग्रवादियों ने कई राजफाश किये हैं। दोनों को जेल भेज दिया गया है। दोनों उग्रवादियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में अपर पुलिस अधीक्षक कुलदीप कुमार, सीआरपीएफ 22 बटालियन के डिप्टी कमानडेंट मृत्युंजय कुमार, कटकमदाग थाना प्रभारी समीर तिर्की सहित सशस्त्र जवान शामिल थे।