रांची : रांची नगर निगम की मेयर आशा लकड़ा की अध्यक्षता में शुक्रवार को निगम सभागार में हुई बैठक में गरमी में निगम की ओर से कराये जा रहे कार्यों की समीक्षा की गयी। बैठक में स्वास्थ्य पदाधिकारी डॉ किरण कुमारी शहर में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया गया। मच्छर प्रकोप को रोकने के लिए शहर में ज्यादा से ज्यादा फॉगिंग करने, स्प्रै टीम गठित करने, गली,मोहल्लो व नालियों में लार्वा को समाप्त करने और 7-8 कुलियों के टीम बनाकर नालियों की सफाई करने के लिए कहा गया। नगर निगम के इंफ्रोसमेंट ऑफिसर को मेयर ने सख्त हिदायत दी और कहा कि अतिक्रमणकारियों से मारपीट ना करे। उन्हे समझाए,फिर भी नही माने तो उच्च अधिकारी को मामले में रिपोर्ट करें। मेयर ने वाटर बोर्ड के अधिकारियों से भी महापौर ने रिपोर्ट तलब की। रिपोर्ट में कहा गया शहर में 305 स्थानों पर टैंकर के माध्यम से जलापूर्ति हो रही है। शहर में अबतक 553 चापाकलों की मरम्मत की जा चुकी है। चापाकल मरम्मत के लिए कुल 10 टीम बनाई गई है।बैठक में लोक स्वास्थ्य पदाधिकारी डॉ किरण कुमारी, सभी विभाग के सिटी मैनेजर, स्टोर इंचार्ज ओमकार पाण्डेय, वाटर बोर्ड के सुबोध कुमार सहित सभी जोनल व सभी सुपरवाइजर मौजूद थे।