रांची : तकनीक का कमाल देखिये! स्कूटी में जीपीएस लगे होने की वजह से दो आरोपी स्कूटी बेचते हुए रंगेहाथ पकडे़ गये और दोनों को अब जेल की हवा खानी पडेगी। इस सिलसिले में मिली जानकारी के अनुसार रांची में खेलगांव कॉम्पलेक्स निवासी कुमार रिषभ से उसके दो पड़ोसी ने 18 अप्रैल को एक घंटे के लिए स्कूटी मांगी। लेकिन 20 अप्रैल तक रिषभ को स्कूटी वापस नहीं की गयी। दोनों आरोपी के घर में ताले लगे हुए थे। परेशान रिषभ ने जब अपने मोबाईल से जीपीएस खोल कर देखा तो स्कूटी का लोकेशन टाटा मानगो थानान्तर्गत मुंशी मुहल्ला के पास पाया गया। फिर एक कार पर सवार होकर रिषभ उस लोकेशन पर जा पहुंचा। उसकी स्कूटी सामने खड़ी थी और रिषभ के पड़ोसी एक व्यक्ति से वहां स्कूटी का 35 हजार रूपये में सौदा कर रहे थे। स्कूटी खरीद की तैयारी करने वाले व्यक्ति के सामने जैसे ही मामले का पर्दाफाश हुआ, उन्होंने यह सौदा करने से इंकार कर दिया। फिर उस व्यक्ति की मदद से दोनों आरोपियों को खेलगांव थाने लाया गया। रिषभ ने इस सिलसिले में खेलगांव थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है।