छह घंटे का मेगा पावर ब्लॉक‚कई ट्रेनें रिशिड्यूल

रांची : आदित्यपुर -गम्हरिया स्टेशन के बीच आज यानि 22 अप्रैल को मेगा पावर ब्लॉक रहेगा. थर्ड लाईन निर्माण से संबंधित तकनीकी कार्यों की वजह से कल दोपहर 12 बजे से लेकर शाम छह बजे तक कुल छह घंटे का ब्लॉक रहेगा. वहीं राजखरसांवा-बड़ाबंबू-सीकेपी के बीच दोपहर 12.30 से शाम 7 बजे तक यानि कुल साढे छह घंटे तक ब्लॉक रहेगा. इस वजह से ट्रेनों के परिचालन पर खासा असर रहेगा.द.पू. रेलवे ने कई ट्रेनों को कैंसल कर दिया है, वहीं कुछ ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट कर दिया गया है. साथ ही कई ट्रेनें रिशिड्यूल कर दी गई हैं.

22.4.2017 को कैंसल की गई ट्रेनें—
———————————————-

1—78033/78034—टाटानगर-गुआ-टाटा डेमू पैसैंजर
2–58661/58662——टाटानगर हटिया-टाटानगर पैसेंजर
3—68024—पुरूलिया-झाड़ग्राम मेमू पैसेंजर
4—68094—झाड़ग्राम-मिदनापुर मेमू पैसेंजर
5–68014—टाटानगर-खड़गपुर मेमू पैसेंजर
6.58031/58032—चाकुलिया-टाटानगर-चाकुलिया पैसेंजर
7.12865——–हावड़ा पुरूलिया लालमाटी एक्सप्रेस
8.22822-पुरूलिया-झाड़ग्राम एक्सप्रेस
9.08002—झाड़ग्राम-खड़गपुर स्पेशल

22.4.2017 को शॉर्ट टर्मिनेट की गई ट्रेनें
———————————————–

1—12871–अप हावड़ा टिटलागढ़ इस्पात एक्सप्रेस टाटा से शॉर्ट टर्मिनेट की गई है
वहीं टिटलागढ़ से चलनेवाली इस्पात एक्सप्रेस सीकेपी से शॉर्ट टर्मिनेट कर दी गई है

2–13301–धनबाद टाटा स्वर्णरेखा एक्सप्रेस कांड्रा से टर्मिनेट होगी, कांड्रा-टाटा के बीच कैंसल रहेगी

3—68055—आसनसोल-टाटा मेमू आद्रा में शॉर्ट टर्मिनेट होगी
5—-58024—बड़काखाना-टाटा पैसेंजर गम्हरिया से शॉर्ट टर्मिनेट कर दी जाएगी
गम्हरिया-टाटा के बीच कैंसल रहेगी
6—-58104—बड़बिल-टाटा पैसेंजर राजखरसांवा से शॉर्ट टर्मिनेट होगी

22.4.2017 को रिशिड्यूल की जानेवाली ट्रेनें–
————————————————–

1—–18184—दानापुर-टाटानगर -एक्सप्रेस शाम 6 बजे की बजाए रात्रि 8 बजे खुलेगी

2—–12022 बड़बिल हावड़ा बड़बिल , बड़बिल से 1.45 की बजाए 3.15 बजे खुलेगी

3—-18101—टाटा जम्मूतवी एक्सप्रेस– दोपहर 2.50 की बजाए शाम 6 बजे खुलेगी

4—58113—टाटा बिलासपुर शाम 5.45 की बजाए शाम 6.45 बजे खुलेगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *