परिवर्त्तन के वाहक हैं छात्र एवं युवा : सुदेश महतो

रांचीः आजसू पार्टी के सहयोगी संगठन अखिल झारखंड छात्र संघ का प्रदेश पदधारियों एवं विश्वविद्यालय प्रभारियों का प्रशिक्षण संगम गार्डन, मोरहाबादी में शनिवार को संपन्न हो गया। प्रशिक्षण में रांची विश्वविद्यालय, विनोबा भावे विश्वविद्यालय, सिद्धू-कान्हू विश्वविद्यालय, नीलांबर-पितांबर विश्वविद्यालय, विनोद बिहारी महतो विश्वविद्यालय (कोयलांचल) एवं कोल्हान विश्वविद्यालय के पदधारियों ने भाग लिया। अखिल

अखिल झारखण्ड छात्र संघ का प्रशिक्षण सम्पन्न

इस अवसर पर पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने कहा कि हर परिवर्त्तन के वाहक छात्र एवं युवा हैं। युवाओं में झारखंड का विषय बोध होना जरूरी है, तभी वे झारखंड का भविष्य निर्माण कर सकते हैं। प्रशिक्षण में पार्टी के मुख्य प्रशिक्षक डॉ संजय बसु मल्लिक ने झारखण्ड आंदोलन के संघर्ष में युवाओं की भूमिका से छात्रों को अवगत कराया। इस अवसर पर पार्टी के मुख्य प्रवक्ता डॉ देवशरण भगत ने कहा कि छात्र युवा ही लोगों की उम्मीदों और आकांक्षाओं को पूरा करने की क्षमता रखते हैं। कार्यक्रम में मुख्य रूप से अखिल झारखण्ड छात्र संघ के प्रदेश प्रभारी हरीश कुमार, प्रदेश अध्यक्ष गौतम सिंह के अलावा सभी पदधारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *