रांची : झारखंड वैश्य संघर्ष मोर्चा का 10 वां स्थापना दिवस व वार्षिक सम्मेलन रविवार को मोरहाबादी स्थित निरंजना हॉल में मनाया गया। इससे पूर्व मोर्चा की ओर से जयपाल सिंह स्टेडियम से सम्मेलन स्थल तक भव्य शोभायात्रा निकाली गयी। शोभायात्रा में बड़ी संख्या में मोर्चा के सदस्य शामिल हुए। सम्मेलन का उदघाटन मोर्चा के मुख्य संरक्षक गोपाल प्रसाद साहु, हटिया के विधायक नवीन जायसवाल, बिहार सरकार के पूर्व मंत्री रामचन्द्र पूर्वे एवं अखिल भारतीय शौंडिक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल कुमार ने संयुक्त रूप से किया। सम्मेलन में राज्य सरकार द्वारा पिछड़ों को अविलंब 27 फीसदी आरक्षण देने, तिलेश्वर साहु एवं प्रहलाद साहु हत्याकांड की जांच सीबीआई से कराने, 23 अप्रैल को दानबीर भामा शाह की जयंती को वैश्य दिवस के रूप में मनाने आदि प्रस्तावों पर विचार किया गया। इस अवसर पर समाज के कई लोगों को समाज के प्रति उनके विशेष योगदान के लिए सम्मानित भी किया गया।