रायपुर : छतीसगढ़ के सुकमा मुठभेड़ में सीआरपीएफ के 25 जवान शहीद हो गये। करीब तीन सौ नक्सलियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है। प्रधानमंत्री मोदी ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी है। नक्सलियों के हमले में 4 जवान घायल भी हुए हैं। सोमवार को यह मुठभेड़ राज्य के सुकमा जिले में हुई। जानकारी के मुताबिक सुकमा में चिंतागुफा के पास बुर्कापाल में नक्सलियों ने घात लगाकर जवानों पर हमला किया था। घटना सोमवार दोपहर डेढ़ बजे की है। सीआरपीएफ की 74वीं बटालियन रोड ओपनिंग के लिए निकली थी जिस पर घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने फायरिंग कर दी। हालांकि जवानों ने भी जवाबी फायरिंग की, लेकिन अचानक हुए इस हमले में 25 जवान शहीद हो गए। पांच जवानों के घायल होने की भी सूचना है। उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। इस बीच केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने इस मामले में आपात बैठक बुलाई है। सोमवार को ही राज्य के दंतेवाड़ा जिले में बम डिस्पोजल स्क्वॉड ने नक्सलियों द्वारा प्लांट किया गया 10 किलो आईईडी विस्फोटक भी डिफ्यूज किया नहीं तो यहां भी बड़ा हादसा हो सकता था। गौरतलब है कि पिछले दिनों भी सुकमा में एक नक्सली हमले में 12 जवान शहीद हो गए थे।