झारखंड में पांच हजार रुपये से अधिक का सरकारी भुगतान ई-पेमेंट से होगा : अमित खरे

रांची : झारखंड के योजना सह वित्त विभाग के अपर सचिव अमित खरे ने निर्देश दिया है कि एक मई-2017 से पांच हजार रुपये से अधिक का भुगतान ई-पेमेंट के माध्यम से ही होगा। उन्होंने बताया कि वर्ष 2017-18 के लिए मुख्यमंत्री द्वारा की गयी कुल 142 घोषणाओं मे से 29 घोषणाएं पूरी हो चुकीं हैं। सभी विभागीय सचिवों के साथ सोमवार को बैठक करते हुए खरे ने पीएफएमएस, आईएफएमएस, ई-ग्रास और ई-पेमेंट प्रणाली के क्रियान्वयन का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि एक मई-2017 से प्रथम चरण में पीएफएमएस को प्रथम चरण में केन्द्रीय योजनाओं के लिए सौ फीसदी लागू करना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *