रांचीः राष्ट्रीय पंचायत राज दिवस के अवसर पर सोमवार को रांची समहरणालय में आयोजित की गयी। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों का स्वागत करते हुए उपायुक्त ने कहा कि राष्ट्र निर्माण में पंचायतों की भूमिका है। झारखण्ड में 2010 के बाद पंचायत चुनाव के बाद पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा गॉवों के विकास में योगदान दिया जा रहा है। जितनी भी योजनाएं चल रही है चाहें वी मनरेगा की योजना हो, स्वच्छ भारत मिशन हो या कोई और कार्यक्रम सबके स्वरूप में परिवर्तन आया ह।ै लाभुकों के चयन से लेकर योजना के क्रियान्वयन तक हर जगह पंचायत के चयनित प्रतिनिधियों की भूमिका बड़ी है। कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए जिला परिषद उपाध्यक्ष पार्वती देवी ने कहा कि पंचायत प्रतिनिधि हर योजनाओं के क्रियान्वयन में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन कर रहे हैं। महिलाओं के उत्थान की योजनाओं को और आगे बढ़ाने की आवश्यकता है। झारखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष आरती कुजूर ने कहा कि ग्रामसभा को सशक्त करने की आवश्यकता है।