रांचीः आजसू पार्टी सुप्रीमो कुमार महतो ने सोमवार को मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर झारखंड में मिट्टी कला बोर्ड गठन की मांग की है। मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में उन्होंने कहा कि झारखण्ड में कुम्हार एवं मिट्टी से अन्य समाजोपयोगी कार्य करने वाले कुम्भकार (प्रजापति) समाज एवं अन्य कारीगरों की आर्थिक उन्नती एवं व्यवसायिक वृद्धि के लिए प्रोत्साहन, तकनीकी सुविधाएं, मार्गदर्शन, कौशल उन्नयन, बाजार व्यवस्था, प्रशिक्षण एवं स्वरोजगार योजनाओं के लाभ के लिए झारखंड में मिट्टी कला बोर्ड का गठन जरूरी हो गया है। उन्होनें कहा मध्य प्रदेश, राजस्थान आदि राज्यों में माटीकला बोर्ड का गठन हो चुका है। उन्होंने स्मरण दिलाया कि मैने अपने मंत्रित्व काल में इस बोर्ड के गठन की प्रक्रिया प्रारंभ की थी। विŸाय वर्ष 2011-2012 में इस के लिए 50 लाख रूपये का बजटीय उपबंध भी किया गया था।
मिट्टी कला बोर्ड गठन के लिए मुख्यमंत्री के नाम सुदेश का पत्र
