रांचीः आजसू पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो के कांके रोड स्थित आवास में रांची महिला जिलाध्यक्ष रीना केरकेट्टा की अध्यक्षता में महिला जिला कमेटी और प्रखण्ड कमेटी के पदाधिकारियों की बैठक सोमवार हुई बैठक में शराबबंदी की मांग सरकार से की गयी। कहा गया कि आजसू की महिला समिति इस शराबबंदी की मांग पर अभियान चलाएगी। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि पार्टी के केंद्रीय महासचिव राजेंद्र मेहता ने कहा कि प्रखण्ड कमेटी को मजबूत किया जाना चाहिए। बैठक में केंद्रीय महिला अध्यक्ष श्रीमती वायलेट कच्छप ने कहा कि महिलाओं का रूझान आजसू पार्टी के प्रति बढ़ा है। बैठक में नेहा प्रसाद एवं शशि किस्पोट्टा को रांची महिला जिला समिति का उपाध्यक्ष बनाया गया है। पूनम लकड़ा ने आजसू पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।बैठक में मुख्य रूप से जिप उपाध्यक्ष व रांची जिला महिला प्रभारी श्रीमती पार्वती देवी, जिप सदस्य व जिला महासचिव हेमलता उरांव, जिप सदस्य व उपाध्यक्ष फुलकुमारी देवी, अनिता गाडी, रमनी बाला देवी, संध्या बांडो, चारू बाला महतो, पार्वती देवी इनके साथ साथ सभी प्रखण्ड के महिला अध्यक्ष एवं सचिव उपस्थित थे।
बस दुर्घटना में मृत लोगों के प्रति दो मिनट का मौन
बैठक में कांके, पिठोरिया में बस दुर्घटना में मृत लोगों के प्रति दो मिनट का मौन रखा गया। यह घटना शराब के नशे की वजह से हुई महिलाओं ने इसे गंभीरता से लेते हुए संकल्प लिया कि झारखण्ड में पूर्ण शराबबंदी की मांग पर अभियान चलाया जएगा। बैठक के बाद वायलेट कच्छप के नेतृत्व में महिलाएं घटना में घायल लोगों को देखने रिम्स पहुंची। वायलेट कच्छप ने कहा कि अभी तक घायलों का एक्स-रे एवं सिटी स्कैन नही हुआ है। इस सिलसिले में उन्होंने रिम्स निदेशक से भी मुलाकात की।