रांची/गढ़वा : छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों से मुठभेड़ में झारखंड के गढ़वा जिले के सीआरपीएफ जवान आशीष सिंह भी शहीद हो गये। मुख्यमंत्री रघुवर दास ने झारखंड सरकार की ओर से शहीद के परिजन को दो लाख रुपये देने की घोषणा की है।शहीद आशीष के पार्थिव शरीर को आज दोपहर बाद हेलिकॉप्टर से गढ़वा लाया गया। अंतिम दर्शन व उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए जिला प्रशासन सहित विभिन्न क्षेत्र के प्रमुख लोग वहां मौजूद थे। फिर उन्हें पुलिस लाइन में सलामी दी गयी व उनके शव को उनके परिजनों को सौंप दिया गया। दूसरी ओर छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सीआरपीएफ के जवानों पर हुए नक्सली हमले के बारे में गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार रात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जानकारी दी। इस हमले में 25 जवान शहीद हो गए। सिंह स्थिति का जायजा लेने आज रायपुर पहुंचे हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री को उन हालात की जानकारी दी जिसमें हमला हुआ और घायलों के इलाज के लिये उठाये गये कदमों से भी उन्हें अवगत कराया।