रांची : झारखंड की विपक्षी पार्टियां 27 अप्रैल को विधानसभा के समक्ष एक दिवसीय महाधरने पर बैठेंगी और सरकार को विभिन्न मुद्दों पर सरकार को घेरने की कोशिश होगी। गौरतलब है कि 27 अप्रैल को झारखंड विधानसभा का एक दिवसीय विशेष सत्र आयोजित होगा। जीएसटी बिल को पारित करने के लिए विशेष सत्र बुलाया गया है। इससे पहले 26 अप्रैल को शाम छह बजे से सत्तारूढ़ एनडीए विधायक दल की भी बैठक होगी। बहरहाल गोड्डा में अडानी पावर प्लांट के लिए जमीन अधिग्रहण के मुद्दे पर पूरा विपक्ष उबला हुआ है।
♦कई विपक्षी पार्टियों की हुई बैठक
♦एनडीए विधायक दल की बैठक 26 अप्रैल को
हर मोर्चे पर सरकार को घेरने की विपक्षी कोशिशें तेज हो गयी हैं। इस वजह से 27 अप्रैल का दिन भी विपक्ष बेजा जाने नहीं देना चाहता है। झारखंड विकास मोर्चा सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी सहित पूरा विपक्ष सरकार पर आरोप लगा रहा है कि अडानी पावर प्लांट के लिए जमीन का अधिग्रहण किसानो,रैयतों व ग्रामीणों की इच्छा के विरूद्ध किया जा रहा है, जबकि सरकार ऐसे आरोपों से इनकार कर रही है। इसी मुद्दे पर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे झाविमों विधायक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। मरांडी सरकार को चेतावनी दे चुके हैं कि राज्यभर के जेल किसानों से भर जाएंगे। दूसरी ओर राज्य में कानून व्यवस्था के सवाल पर भी रघुवर सरकार विपक्ष के निशाने पर है। धनबाद के पूर्व डिप्पी मेयर और कांग्रेस के युवा नेता नीरज सिंह हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग विपक्ष कर रहा है। संभावना व्यक्त की जा रही है कि 27 अप्रैल के दिन विपक्ष विधानसभा के भीतर और बाहर आक्रामक रुख अख्तियार करेगा। इसी सिलसिले में रणनीति बनाने के लिए कई विपक्षी पार्टियों की आज बैठक भी हुई।