रांची : झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी व केन्द्रीय महासचिव बंधु तिर्की मंगलवार को रिम्स पहुंचे और पतरातू घाटी बस दुर्घटना में जख्मी बरातियों की स्थिति की जानकारी ली। उनके शीघ्र स्वास्थ होने की कामना की । उन्होंने रिम्स के सभी वार्डों में जाकर हरेक जख्मी बरातियों से मुलाकात की। वहां मौजूद डाक्टरों से मरीजां का पूरा ख्याल रखने की बात कही। इस सिलसिले में उन्होंने रिम्स निदेशक और अधीक्षक से भी बात की। पत्रकारों से बातचीत करते हुए मरांडी ने कहा कि रिम्स में मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है, उसे देखते हुए सरकार को सदर अस्पताल के बड़े भवन में रिम्स के दो तीन विभाग को एक्सटेंसन के रूप में इस्तेमाल करना चाहिए। ऐसा होने से रिम्स पर मरीजों का बोझ कम होगा। इस मौके पर झाविमो के रांची ग्रामीण जिला अध्यक्ष प्रभुदयाल बड़ाईक, केन्द्रीय मीडिया प्रभारी तौहीद आलम, रंजन सिंह मुंडा एवं अन्य लोग मौजूद थे।