रांची : झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि बीआईटी मेसरा को ‘सेंटर ऑफ एक्सलेंस’ रूप में विकसित होगा। इस संस्थान में बीटेक की कुल सीट का 50 प्रतिशत सीट झारखंड के छात्र-छात्राओं के लिए सुरक्षित है। मुख्यमंत्री बुधवार को राज्य सरकार एवं बीआईटी मेसरा के बीच एमओयू के अवसर विचार व्यक्त कर रहे थे।
बीआईटी मेसरा ‘सेंटर ऑफ एक्सलेंस’ रूप में विकसित होगा : रघुवर
राज्य के विकास आयुक्त की अध्यक्षता में गठित समिति की अनुशंसा पर राज्य सरकार और बीआईटी मेसरा के बीच यह एमओयू हुआ। राज्य सरकार की ओर से उच्च तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के सचिव अजय कुमार सिंह एवं बीआईटी मेसरा की ओर से कुलपति डॉ एमके मिश्र ने एमओयू पर हस्ताक्षर किये।
एमओयू के मौके पर मंत्री रामचन्द्र चन्द्रवंशी, अपर मुख्य सचिव सह विकास आयुक्त अमित खरे, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव संजय कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव सुनील कुमार वर्णवाल, बीआईटी मेसरा के रजिस्ट्रार डॉ एपी कृष्णा, एडमिनिस्ट्रेटिव अफसर डॉ राजेश सिन्हा एवं अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।