रांची : रांची वीमेंस कॉलेज गवर्निंग बॉडी की बुधवार को हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि सत्र 2017-18 से पोस्ट ग्रेजुएट लेवल पर तीन कोर्सों की पढ़ाई आरंभ होगी। इसके लिए शुल्क भी तय कर दिये गये। वहां पीजी लेवल पर फैशन डिजाइनिंग, क्लिनिकल न्यूट्रिशन एंड डायटेटिक्स और एमबीए कोर्सों की शुरूआत होगी।
गवर्निंग बॉडी की बैठक में कई फैसले
योगा सर्टिफिकेट कोर्स और सेल्फ डिफेंस कोर्स चलाने की अनुशंसा की गयी। बैठक की अध्यक्षता कर रहे प्रो केके नाग ने सभी छात्राओं के लिए कंप्यूटर साइंस को सर्टिफिकेट कोर्स में चलाने का सुझाव दिया जिसे सभी ने अगली बार से प्रारम्भ करने की सहमति दी। परीक्षा विभाग का बजट पास हुआ। इस दौरान पिछले वर्ष में एकेडेमिक काउन्सिल के फैसले पर भी मुहर गवर्निंग बॉडी ने मुहर लगायी । साथ ही एक साल के अंदर हुई एकेडेमिक काउन्सिल की सारी बैठकों के निर्णय को मंजूर कर लिया गया।
गवर्निंग बॉडी की बैठक में प्रो केके नाग, यूजीसी की नामित सदस्य डा सी.नसीमा (कालीकट विश्वविद्यालय,केरल) ,विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि सदस्य डॉ सतीश चंद्र गुप्ता ( डीएसडब्ल्यू), सदस्य डा प्रशांतधारी सिन्हा (अधीक्षक, मेदांता अस्पताल), कॉलेज की प्राचार्या डॉ मंजु सिन्हा, के अलावा डॉ मीना सहाय और डा मीना कुमारी सोरेन मौजूद थे।