रांची : रांची के सांसद रामटहल चौधरी की अध्यक्षता में बुधवार को जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की कांके स्थित आईआईसीएम सभागार में हुई बैठक में जिले के अलग-अलग विभागों की समीक्षा की गई।बैठक में सांसद रामटहल चौधरी ने जिले के सभी स्कूलों में गर्मी को देखते हुए बिजली, पेयजल एवं स्कूल भवन की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया। साथ ही स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के पोशाक एवं बेंच-डेस्क की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश जिला शिक्षा अधीक्षक को दिया। उन्होंने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता से कहा कि जलापूर्ति की चल रही सभी योजनाओं को शीघ्र पूरा करें। सांसद ने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत सड़क निर्माण कार्य को भी शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया।
जनप्रतिनिधियों ने रखीं समस्याएं
रांची के उपायुक्त मनोज कुमार ने कहा कि हरेक वर्ष तीन माह के अन्तराल में ‘दिशा‘ की बैठक की जानी है और इन तीन माह में जो विकास योजनाएं चल रही हैं, उसकी समीक्षा और दशा-दिशा तय की जाती है। अगर किसी गाईड लाईन में समस्या हो तो उसकी चर्चा का उसमें सुधार की कोशिश की जाती है। बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने भी अपने- अपने क्षेत्र की समस्याओं से सांसद सह अध्यक्ष को अवगत कराया। अध्यक्ष द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को इन समस्याओं को क्षेत्र में जाकर निरीक्षण करने एवं उन समस्याओं को यथाशीघ्र दूर करने का निर्देश दिया गया।
बैठक में मौजूद थे
बैठक में सांसद महेश पोद्दार, कांके विधायक डॉ. जीतू चरण राम, खिजरी विधायक, रामकुमार पहान, माण्डर विधायक श्रीमती गंगोत्री कुजूर, हटिया विधायक नवीन कुमार जयसवाल, सिल्ली विधायक अमित कुमार महतो, उपायुक्त मनोज कुमार, उप विकास आयुक्त बिरेन्द्र कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी भोर सिंह यादव सहित जिले के वरीय पदाधिकारी एवं जन प्रतिनिधि उपस्थित थे।