रांची : राजधानी रांची के व्यस्तम अपर बाजार से पटाखे की दुकानें हटायी जाएंगी। रांची के सदर अनुमंडल अधिकारी भोर सिंह यादव ने इस संबंध में आज एक आदेश जारी कर गांधी चौक एवं आसपास में स्थित पटाखा की दुकानों को 10 दिनों के अंदर आगामी पांच मई तक हटा लेने का निर्देश दिया है। श्री यादव ने कहा है कि अपर बाजार एक भीड़भाड़ वाला क्षेत्र है और यहां कपडे की दुकानें हैं। उन्होंने स्वयं अपर बाजार का निरीक्षण कर यह पाया है कि इस क्षेत्र में पटाखे की दुकानों का होना काफी खतरनाक है। एक छोटी सी चिनगारी पूरे अपर बाजार को दहकते लावे में बदल सकती है। श्री यादव ने अपने आदेश में कहा है कि यदि दुकानदार दूसरे स्थान पर पटाखे दुकानें खेलना चाहते हैं तो वे आवेदन दे सकते हैं।