शिमला : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश के गरीब आमलोगों के लिए हवाई उड़ान का क्षेत्र खोलने की सरकार लगातार कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि हवाई जहाज में हवाई चप्पल पहनने वाला व्यक्ति भी यात्रा करे। किलोमीटर के हिसाब से देखें हवाई यात्रा सड़क यात्रा के जरिये सस्ता है और इससे समय की भी बचत होती है।
योजना को ‘उड़ान- उड़े देश का आम नागरिक’ नाम दिया गया है।
प्रधानमंत्री मोदी केंद्र सरकार की क्षेत्रीय हवाई संपर्क योजना के तहत दिल्ली और शिमला के बीच विमान सेवा के उद्घाटन मौके पर गुरुवार को लोगों को संबोधित कर रहे थे। इस योजना को ‘उड़ान- उड़े देश का आम नागरिक’ नाम दिया गया है। प्रधानमंत्री ने उड़ान योजना के तहत कड़पा-हैदराबाद और नांदेड़-हैदराबाद सेक्टरों के बीच भी विमान सेवा की शुरुआत की। विमानन कंपनियों को उन्होंने सलाह दी कि अमृतसर-नांदेड़-पटना साहिब के बीच वे हवाई जहाज का परिचालन करें। इससे दुनियाभार के सिख उनके विमान में यात्रा करेंगे। प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार आने से पहले तक देश में कोई विमानन नीति नहीं थी लेकिन हमने सरकार में आते ही एक नीति बनायी और बड़े शहरों के अलावा छोटे शहरों को भी विमान सेवा से जोड़ना शुरू किया।