रांची : आरक्षण अधिकार मोर्चा के आह्वान पर गुरुवार को यहां छात्र उलगुलान का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने रांची के जेल चौक से लालपुर और मेन रोड की ओर जाने वाले रास्ते को जाम कर सरकार के खिलाफ अपनी नाराजगी जतायी, विरोध और आक्रोश दर्ज किया। उन्होंने कहा कि झारखंड की नौकरी स्थानीय युवाओं को मिलनी चाहिए। आरोप लगाया गया कि यहां की नौकरी दूसरे राज्य के लोगों को सरकार दे रही है। झारखंड लोक सेवा आयोग और झारखंड कर्मचारी चयन आयोग को भी सड़क जाम कर रहे विद्यार्थियों ने जमकर कोसा,साथ ही दावा किया कि झारखंड के विद्यार्थियों की उपेक्षा अपने ही राज्य में की जा रही है। उन्हें रोजगार के उचित अवसर नहीं दिये जा रहे है। तीखी धूप होने के बावजूद भारी संख्या में जेल रोड के पास विद्यार्थी अपनी मांगों के समर्थन में बैठ गये। प्रदर्शन वह नारेबाजी करने लगे। सड़क जाम की वजह से स्कूल की बसें और आमलोग भी काफी समय तक वहां फंसे रहे।