रांची : ब्रहम ऋषि समाज दर्शन पत्रिका की ओर से प्रख्यात पत्रकार पद्मश्री बलबीर दत्त को सम्मानित किया। रांची विश्वविद्यालय के दर्शनशास़्त्र विभाग में गुरुवार को आयोजित समारोह में पत्रिका के सम्पादक व वरिष्ठ पत्रकार धर्मराज राय, विभाग के शिक्षक डॉ सुशील अंकन सहित अन्य गणमान्य लोगों ने उन्हें सम्मानित किया।
पद्मश्री बलबीर दत्त ने कहा कि पत्रकारिता का अपना सामाजिक दायित्व होता है, जिसे आज निभाया नहीं जा रहा है।
मौके पर ब्रहम ऋषि समाज दर्शन पत्रिका के नये अंक का भी लोकार्पण किया गया। पत्रिका का यह अंक झारखंड की कवयित्रियों को समर्पित किया गया है। सम्मानित होने के बाद पद्मश्री बलबीर दत्त ने कहा कि पत्रकारिता का अपना सामाजिक दायित्व होता है, जिसे आज निभाया नहीं जा रहा है। पत्रकारिता का स्तर गिर रहा है। विज्ञापन का महत्व बढ़ गया है और सम्पादक नामक संस्था का अवमूल्यन हो रहा है, महत्व कम हो रहा है। इस वजह से पत्रकारिता को क्षति हो रही है। उन्होंने पत्रकारिता को गांवों से जुड़ने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि दुनिया बदल रही है, समाज बदल रहा है। ऐसे में नौकरशाहों, मंत्रियों और न्यायपालिका आदि को भी बदलना चाहिए। इस दिशा में मीडिया की भूमिका महत्वपूर्ण हो सकती है। इसके लिए आमलोगों को भी जागरूक होना होगा। श्री दत्त ने अखबारों और पत्रकारों को अपनी लाईब्रेरी समृद्ध करने की सलाह दी। उन्होंने ब्रहम ऋषि समाज दर्शन पत्रिका की ओर से सम्मान स्वरूप दी गयी राशि पत्रिका के सम्पादक को यह कहते हुए वापस कर दी कि इस राशि का उपयोग अपनी लाईब्रेरी को समृद्ध करने में लगायें। समारोह की अध्यक्षता दर्शनशास्त्र विभाग की अध्यक्ष डॉ सरस्वती मिश्रा ने की। पत्रिका के सम्पादक धर्मराज राय ने कहा कि हिन्दी पत्रकारिता को समृ़द्ध बनाने में बलबीर दत्त का बहुत बड़ा योगदान है। विभाग के शिक्षक डॉ सुशील अंकन ने बलबीर दत्त की पत्रकारिता पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर दूरदर्शन के निदेशक पीके झा सहित हरेराम त्रिपाठी चेतन, डॉ माया प्रसाद, विनय सरावगी, रश्मि शर्मा, वीणा श्रीवास्तव, राजश्री जयंति, डॉ उषा किरण कई लोग मौजूद थे।