रांची :झारखंड सरकार द्वारा ‘एक थी रानी ऐसी भी’ फिल्म को मनोरंजन कर से मुक्त कर दिया गया है। फिल्म की कहानी ग्वालियर की महारानी राजमाता विजयाराजे सिंधिया के जीवन पर आधारित है। फिल्म की कहानी गोवा की राज्यपाल श्रीमती मृदुला द्वारा रचित आत्मकथा ‘राजपथ से लोकपथ’ पर से ली गई है। फिल्म में राजमाता विजयाराजे सिंधिया का भारतीय राजनीति में योगदान एवं आपातकाल के समय उनकी भूमिका को दर्शाया गया है।
विजयाराजे की भूमिका में हेमा मालिनी, साथ में विनोद खन्ना
विनोद खन्ना की पिछले हफ्ते 21 अप्रैल को फिल्म ‘एक थी रानी ऐसी भी’ रिलीज हुई। गौरतलब है कि विनोद खन्ना का 27 अप्रैल को निधन हो गया। इस फिल्म में वह हेमा मालिनी के साथ नजर आ रहे हैं। राजमाता विजयाराजे सिंधिया के जीवन पर बनी इस फिल्म में भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने विजयाराजे की भूमिका निभाई है। विनोद खन्ना और हेमा मालिनी के अलावा फिल्म में सचिन खेडेकर और राजेश शृंगारपुरे भी हैं।फिल्म के निर्देशक गुलबहार सिंह हैं। इस फिल्म को राजमाता विजया राजे सिंधिया स्मृति ट्रस्ट ने प्रड्यूस किया है। हालांकि यह फिल्म साल 2008 में ही बनकर तैयार हो गई थी लेकिन कुछ कारणों से ये रिलीज नहीं हो पाई थी।