कोलकाता : नारदा ‘स्टिंग’ मामले में ईडी ने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के सांसदों व मंत्रियों सहित कई नेताओं के खिलाफ धन शोधन का मामला दर्ज किया है। सीबीआई की प्राथमिकी के आधार पर पर धन शोधन निरोधक अधिनियम (पीएमएलए) की धाराओं के तहत मामला ईडी ने मामला दर्ज किया गया है। ईडी इस सिलसिले में शीघ ही आरोपियों का पूछताछ के लिए समन जारी करेगी।गौरतलब है कि सीबीआई ने टीएमसी के 13 नेताओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। इसमें राज्यसभा सदस्य मुकुल रॉय, लोकसभा सांसद सुल्तान अहमद, सौगत रॉय, काकोली घोष दस्तीदार और अपरूपा पोद्दार समेत अन्यों के खिलाफ कथित आपराधिक षड्यंत्र और भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया गया है। पश्चिम बंगाल में 2016 विधानसभा चुनाव से पहले समाचार चैनलों पर प्रसारित की गई नारदा स्टिंग टेप में वरिष्ठ टीएमसी नेताओं जैसे दिखने वाले लोग कथित तौर पर रुपये लेते हुए दिख रहे हैं। दूसरी ओर ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली टीएमसी ने राजनीतिक प्रतिशोध का आरोप का आरोप केन्द्र पर लगाया है।