रांची : रांची वीमेंस कॉलेज के साईंस ब्लॉक कैंपस में शनिवार को कॉलेज की छात्राओं, शिक्षिकाओं और कर्मचारियों के लिए फ्री हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया। चिकित्सक डॉ स्वाति चैतन्या ने करीब 76 छात्राओं, 17 शिक्षिकाओं और कर्मचारियों की स्वास्थ्य जांच की। गरीब छात्राओं को मुफ्त में दवाइयां दी गयीं। डॉ स्वाति ने बताया कि अधिकतर छात्राएं अनिमिया से पीड़ित हैं। कुछ स्त्री रोग से परेशान थीं। हेल्थ कैंप की सबसे खास बात यह रही कि चिकित्सक के व्यवहार की वजह से सभी छात्राओं ने खुलकर उनके समक्ष स्वास्थ्य से जुड़ीं अपनी परेशानियां रखीं। उन्हें इन परेशानियों से निदान के उपाय बताये गये,दवाइयां भी चिकित्सक की ओर से लिखी गयी और इन दवाइयों के सेवन के तरीके भी बताये गये। हेल्थ कैंप का आयोजन कॉलेज छात्र संघ की पहल पर किया गया था। इसके आयोजन में कॉलेज की प्रोफेसर-इन-चार्ज डॉ मीना सहाय व एनएसएस कार्यक्रम अधिकारियों की भूमिका अहम रही।